TNP DESK- जियो अपनी 9वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेलिब्रेशन प्लान्स लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा और कई अन्य फायदे शामिल हैं. ये प्लान्स 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक वैलिड रहेंगे.
जानिए जियो के सेलिब्रेशन प्लान्स के बारे में
349 रुपया का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 2GB डेली डेटा, 2% एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड, और 3000 रुपए का वाउचर्स मिलेगा. साथ ही 1 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 1 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, 3 महीने का Zomato Gold मेम्बरशिप, 6 महीने का Netmeds First सब्सक्रिप्शन, Reliance Digital पर 100% रिचार्ज कैशबैक
फ्री डेटा वीकेंड: 5-7 सितंबर तक सभी जियो यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, जिसमें 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 4G यूजर्स को ₹39 के एड-ऑन पैक के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
जियो होम प्लान: 1200 के इस प्लान में 2 महीने के लिए जियो होम कनेक्शन मिलेगा, जिसमें शामिल हैं 1000+ टीवी चैनल्स, 30 Mbps अनलिमिटेड डेटा,12+ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस, वाई-फाई 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स साथ ही 2 महीने का Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
अन्य फायदे
12 बार 349 का रिचार्ज करने पर 13वें महीने का रिचार्ज फ्री मिलेगा.
100 रुपए के एड-ऑन पैक के साथ लो-वैल्यू प्लान्स पर भी ये फायदे मिलेंगे.
Recent Comments