पटना(PATNA): वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को इंडिया गठबंधन के बैनर तले उनके कार्यकर्ताओं ने गाली दी थी, उसके बाद से बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है. एनडीए गठबंधन के तमाम घटक दलों की महिला मोर्चा ने आज बिहार बंद का आवाहन किया था जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी , जनता दल यूनाइटेड, सहित तमाम घटक दल की महिलाएं सड़कों पर उतरकर पूरी तरह से यातायात को ठप कर दिया. इतना ही नहीं जो भी दुकान खुले थे उन्हें भी बंद करवाने का काम किया.

कांग्रेस और राजद ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया है

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया है जो कहीं से भी सही नहीं है.साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा जिस तरह से उम्र में बड़े प्रधानमंत्री के ऊपर तू तड़ाक करके उन्हें संबोधित किया गया उसे पर भी चिराग पासवान ने कहा कि यह कहीं से सही नहीं है.

चिराग पासवान ने कहा अब तक इन लोगों ने नहीं मांगी है माफ़ी

चिराग पासवान ने कहा कि अब तक इन लोगों ने ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी है और ना ही उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उनके स्वर्गीय मां के अपमान के लिए एक शब्द कहा है.