पटना(PATNA):पटना जिले का कुख्यात इनामी नक्सली योगेन्द्र रविदास उर्फ लाइटर, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बिहार STF की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया.

जेल ब्रेक की घटना में उक्त नक्सली शामिल था

आपको बताये कि नवम्बर, 2005 में वामपंथी उग्रवादी संगठनों द्वारा अपने साथियों को जेल से छुड़ाने एवं विरोधियों को मारने हेतु योजनाबद्ध तरीके से जहानाबाद जेल पर हमला किया गया था. जेल ब्रेक की घटना में उक्त नक्सली शामिल था.उक्त नक्सली के विरूद्ध पटना एवं जहानाबाद जिला के विभिन्न थानों में कुल 18 (अठारह) हत्या, रंगदारी सहित नक्सल से सम्बंधित कांड दर्ज है.