रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारांडी ने पलामू में टीपीसी के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, "पलामू के मनातू क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान पुलिस के दो जवान श्री संतन मेहता जी और श्री सुनील राम जी का शहीद होना अत्यंत पीड़ादायक है. 
मरांग बुरु दिवगंत वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. अभियान में घायल एक अन्य जवान को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा रहा है. घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ."

वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारांडी ने भी जवानों की शहादत पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा की जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने X हैन्डल पर पोस्ट कर लिखा," पलामू में पुलिस बल और उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ में 2 जवानों, संतन कुमार और सुनील राम के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई. 

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. समाज में शांति स्थापित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों का हम सब सदैव कृतज्ञ रहेंगे. 

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें."

बताते चले कि देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव के पास TSPC के टॉप कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर है, जिनका इलाज MMCH में किया जा रहा है.

इस पुरे मुठभेड़ पर पलामू DIG नौशाद आलम ने बताया कि पलामू के मनातू इलाके में टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी बीच TSPC के शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए है. मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली जिसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के बीच नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. जिसके बाद पुलिस पूरे इलाके क घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. मुख्यालय से अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है.