जमुई(JAMUI): जमुई पुलिस ने 9 वर्षों से फरार नक्सली बुधन सोरेन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली बुधन सोरेन अपने घर कर्मा त्यौहार मनाने के लिए लौटा है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी है
जमुई एसपी के निर्देश पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया. इस अभियान में चरकापत्थर थाना पुलिस और SSB चरकापत्थर के जवान भी शामिल थे. संयुक्त टीम ने तेतरिया चरकापत्थर इलाके में घेराबंदी कर बुधन सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के बाद अन्य कांडों का हो सकता है खुलासा
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में बुधन सोरेन पर लगभग 20 से 25 हथियारबंद नक्सलियों के साथ सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले करने का आरोप है. इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और तभी से उसकी तलाश जारी थी. लगभग 9 वर्षों से फरार चल रहे इस नक्सली को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद अन्य आपराधिक घटनाओं और नक्सली नेटवर्क से जुड़े पहलुओं पर और खुलासा हो सकता है.
Recent Comments