टीएनपीडेस्क (TNP DESK) : रिलायंस जियो ने एक बार फिर 4जी डाउनलोड स्पीड में अपने सभी प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए टॉप स्पीड हासिल किया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी अक्तूबर माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस मापी गई है. सितंबर महीने से यह स्पीड 1 एमबीपीएस से ज्यादा है. बता दें कि टेलीकॉम जगत की प्रमुख तीन कंपनियों जिसमें जियो, एयरटेल और वीआई शामिल है, सभी के 4जी स्पीड में वृद्धि देखी गई है. मगर, जियो की औसतन स्पीड इन दोनों कंपनियों से काफी ज्यादा दर्ज की गई. एयरटेल से जियो की स्पीड 8.7MBPS तो वीआई इंडिया से 6.3MBPS ज्यादा रही. जियो काफी समय से 4जी स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है. जियो से हटकर बात करें तो वी-आई इंडिया की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 15.6 एमबीपीएस रिकार्ड की गई. इस स्पीड के साथ ही वी-आई इंडिया 4जी स्पीड के मामले में देश में दूसरे स्थान पर रही तो एयरटेल 13.2 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
अपलोड स्पीड में वीआई इंडिया टॉप पर
अपलोड स्पीड की बात करें तो इसमें जियो 6.4 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं 7.6 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा. इस चार्ट में भी एयरटेल तीसरे पायदान पर रहा. एयरटेल की औसतन अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस दर्ज की गई.
Recent Comments