टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जाना-माना कॉलिंग एप truecaller अब अपने यूजर के लिए कई तरह के नए फीचर लाने जा रहा है. इस नए फीचर के जरिए अब यूजर को वीडियो कॉलर आइडी, घोस्ट कॉलिंग और आडियो कॉल रिकॉर्डिंग जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि truecaller एक कॉलिंग एप है यूजर इसका उपयोग किसी यूजर का नाम पता करने के लिए भी करते हैं.
वीडियो कॉलर आइडी कैसे करेगा काम?
Truecaller एप में वीडियो कॉलर आइडी इनैबल करने के लिए सबसे पहले truecaller को अपडेट कर लें. अपडेट करने के बाद truecaller के side menu में जाकर इसके सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद उसमें हमें caller id का ऑप्शन मिलेगा. Caller id में जाने के बाद हमें नीचे receive caller id का ऑप्शन दिखेगा. इसे इनैबल कर लेना है. बस अब जो भी कान्टैक्ट वाले हमें कॉल करेंगे, उनके द्वारा लगाया गया वीडियो कॉलर आइडी अब हमें दिखने लगेगा.
Recent Comments
K.k. bamaniya
2 years ago9950407833
K.k.bamaniya
2 years ago9950407833
K.k. bamaniya
2 years ago9950407833