टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गूगल ने gmail के लिए एक शानदार फीचर का अपडेट दिया है. Telegram और whatsaapp के टक्कर में अब गूगल ने जीमेल के लिए भी एक नया फीचर दिया है. अब जीमेल से भी कॉल की जा सकती है. इस फीचर को यूज करने के लिए जीमेल का लेटेस्ट वर्ज़न अपडेट होना जरूरी है. अभी ये फीचर सिर्फ जीमेल ऐप यूजर के लिए दिया गया है. Gmail का ये फीचर बाकी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप फीचर जैसा ही है. गूगल ने कहा कि इस अपडेट से यूजर्स gmail से ही वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं. Gmail यूजर्स एंड्रॉइड और ios डिवाइस में google चैट ऐप को इन्टीग्रेट कर सकते हैं. यूजर अब किसी भी व्यक्ति के साथ वन-ऑन-वन कॉल कर पाएंगे. Google ने अभी अपने इस प्लेटफॉर्म पर ग्रुप कॉल की सुविधा नहीं दी है. Gmail से कॉल करना काफी आसान है.
बता दें कि इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS डिवाइस से Gmail का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए. इसके बाद Gmail ओपन करके Chats टैब पर क्लिक करना होगा. Google Workspace यूजर्स के लिए ये ऑप्शन डिफॉल्ट एनेबल होता है.
कैसे करेंगे इस्तेमाल
इस फीचर को यूज करने के लिए रेगुलर यूजर्स को Chats ऑप्शन सेटिंग को एनेबल करना होगा. चैट सेक्शन में सभी conversations लिस्ट मिलेंगे. इसमें से किसी एक पर टैप करके टॉप कॉर्नर पर मौजूद फोटो या वीडियो आइकन पर टैप करके ऑडियो या वीडियो कॉल किया जा सकता है. ऐप के बॉटम में चैट का भी ऑप्शन होगा, जहां यूजर्स आसानी से चैट कर सकते हैं.
रिपोर्ट समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments