टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -  दूरसंचार विभाग (DoT) ने बीते बुधवार को टेलीकम्यूनिकेशन के दुनिया के लिए नए नियम जारी किए हैं. इस नए नियम के अनुसार अगर आप एक समय में 9 से अधिक सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप संकट में पड़ सकते हैं. बता दें कि  दूरसंचार विभाग (DoT) के अनुसार कोई भी यूजर अगर 9 सिम से ज़्यदा सिम कार्ड रखता हैं तो उसका वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा. अगर यूजर ऐसा नहीं करते हैं तो टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी द्वारा उनका सिम कार्ड इनएक्टिव मतलब बंद कर दिया जाएगा. हालांकि जम्मू-कश्मीर और असम समेत पूर्वोत्तर के लोग एक समय में अधिकतम 6 ही सिम कार्ड ही रख पाएंगे. बता दें कि ये नया नियम 7 दिसंबर से लागू हो चुका है.

 वेरिफिकेशन नहीं करने पर होगी परेशानी

जानकारी के अनुसार दूरसंचार विभाग (DoT) ने ये नया नियम लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, आपत्तिजनक कॉल और मैसेज को देखते हुए लागू किया हैं. हलांकि इससे दूरसंचार विभाग (DoT) का मूल मकसद बाजार में तेज़ी से बढ़ रही सिम कार्ड की कालाबाज़ारी पर काबू पाना हैं. बता दें कि दूरसंचार विभाग ने बीते बुधवार को 9 से ज्यादा सिम रखने वाले  मोबाइल यूजर्स को जल्द वेरिफिकेशन पूरा करने का आदेश जारी कर दिया हैं. तो अगर आप भी 9 से ज़्यादा सिम कार्ड यूज़ करते हो तो जल्द ही उसका वेरिफिकेशन करवाए और किसी भी तरह के समस्या मुक्त रहें.