टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : मेटा (Meta) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में Faceook, Instagram और WhatsApp चलाने के नियमों में बदलाव किया जाएगा. ये नए नियम सामाजिक मुद्दों वाले विज्ञापनों के लिए है. बता दें कि नए नियम लागू होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के Advertisement पर डिस्क्लेमर जारी करना होगा.  इसके साथ ही और भी अन्य बदलाव किए गए हैं.

क्यों करने पड़े बदलाव

बता दें कि पिछले कुछ वर्षो में मेटा पर चुनावों को प्रभावित करने जैसे आरोप लगे हैं. जिससे मेटा अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा ट्रांसपैरेंट और जिम्मेदार दिखाने की कोशिश में है. इसके साथ ही मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए कुछ नए नियम लागू किया है. कंपनी का दावा है कि चुनावों में बेहतर सुरक्षा और लोगों को वोट देने और अपने प्लेटफॉर्म को बेस्ट बनाने के लिए भारी निवेश किए हैं. मेटा पर सार्वजनिक राय और निर्वाचन स्थल में लोगों के मत वाले विज्ञापनों को डिस्क्लेमर के साथ जारी करने का आदेश दिया है.

किन विज्ञापनों के लिए लागू हुए नियम

अपराध, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सामाजिक मुद्दे वाले विज्ञापन, चुनावों और राजनैतिक,चर्चा, बहस और वकालत वाले विज्ञापन पर ये नियम लागू हुए हैं. बता दें कि यूजर्स बिना अपनी जानकारी बताए विज्ञापन नहीं जारी कर सकेगा. मेटा के बयान के अनुसार फेसबुक पर राजनैतिक, चुनावी या सामाजिक मुद्दे के विज्ञापन को बिना डिस्क्लेमर सही प्रक्रिया के पोस्ट करते हैं, तो उसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा. साथ ही कंपनी ऐसे विज्ञापन जारी करने वालों को ब्लैक लिस्ट कर सकती है.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह रांची डेस्क