टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - इनफिनिक्स (Infinix)  कंपनी ने भारतीय बाजार में कस्टमर के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसमें Infinix Note 11और Infinix Note 11s शामिल हैं. बताया दें कि Infinix Note 11 की कीमत 11,999 रुपये बताई गई है. वहीं Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा.

जानिए Infinix Note 11 और 11S के specifications  

1.    कंपनी के अनुसार ये एक बेस्ट gaming स्मार्टफोन है. फास्ट स्पीड, अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग की भी Facility इस फोन में दी गई है. 
2.    Dual sim सपोर्ट वाले इस इनफिनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका Regulation 1080x2460 पिक्सल बताया गया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है. इसका पीक ब्राइटनेस 750 nits है. वहीं इनफिनिक्स नोट 11s स्मार्टफोन 6.95 इंच पंचहोल फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा. 
3.    इसमें अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेस्ड रेट 120 हर्ट्ज सपोर्ट दिया गया है.  यह TUV Rheinland सर्टिफाइड लो-ब्लू लाइट इमिशन सपोर्ट के साथ आएगा. 
4.    इनफिनिक्कस नोट11 में 50 मेगापिक्सल primary camera के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एआई कैमरा सेंसेर दिया गया है.  इनफिनिक्स नोट 11 सपोर्ट एडवांस्ड Helio G88 सपोर्ट दिया गया है. वहीं इनफिनिक्स नोट 11s लेटेस्ट media tek helio G96 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा. 
5.    इसमें Dar-Link 2.0 गेम बूस्ड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इनफिनिक्स NOTE 11 का 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है.जबकि NOTE 11s के दोनों वेरिएंट में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 
6.    33 वॉट Fast charging सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी भी इस फोन की खासियत है. 


रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क