टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टेक निर्माता कंपनी एप्पल ने कुछ दिनों पहले ही iPhone और iPad यूजर के लिए ios का नया अपडेट 15.2 जारी किया था. जिसमें काफी कुछ नए फीचर्स दिए गए थे. इस अपडेट के तुरंत बाद ही एप्पल ने ios का 15.3 अपडेट भी जारी कर दिया गया है. हालांकि, यह अपडेट अभी beta मोड में हैं जिसे सिर्फ डेवलपर्स यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. iOS 15.3 बीटा का बिल्ड नंबर 19D5026g है. यूजर इसे सेटिंग एप में over-the-air update के जरिए अपडेट कर सकते हैं.
एप प्राइवेसी रिपोर्ट से यूजर जान पाएंगें कौन स एप आपके इनफार्मेशन का क्या कर रहा है
एप्पल के इस iOS अपडेट में कुछ फीचर मिसिंग हैं. कंपनी ने जिन फीचर के बारे में वादा किया था वो फीचर यूजर्स को नहीं मिल रहे हैं. iOS 15.2 अपडेट में कंपनी ने एप प्राइवेसी रिपोर्ट फीचर दिया है जिसके द्वारा यूजर किसी भी ऐप्लिकेशन द्वारा सेन्सिटिव सूचनाओं जैसे, माइक्रोफोन, लोकैशन, कैमरा, फ़ोटोज़ आदि को कितना इस्तेमाल किया जा रहा है, देख सकते हैं. यह रिपोर्ट पिछले साथ दिनों में बैकग्राउंड में क्या-क्या किया गया है सबका ब्यौरा देगा. इस फीचर को आईफोन की सेटिंग में जाकर एक्सेस किया जा सकता है. सबसे पहले सेटिंग में जाएं, फिर प्राइवेसी में जाकर एप प्राइवेसी रिपोर्ट को एक्सेस किया जा सकता है.
Recent Comments