टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : Boult ने अपना नया earbud लॉन्च कर दिया है. इस नए earbud का नाम Boult Audio AirBass Propods X है और ये पूरी तरह से वायरलेस है. इस नए in-ear ब्लूटूथ earbud को सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया गया है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें हमें 10mm के dynamic driver मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें टच कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है. जिसके जरिए कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट किया जा सकता है. साथ ही, वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक ट्रैक प्ले/पाऊस आदि को भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ-साथ IPX5 रेटिंग वाला वाटर रीज़िस्टन्स भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ यह earbud 32 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
Boult के इस earbud की क्या है कीमत ?
Boult Audio AirBass Propods X की कीमत भारतीय बाजार में 1,499 रुपए रखी गई है. इस earbud को ग्राहक Boult के ऑफिसियल वेबसाईट या अमेजन से खरीद सकते हैं.
Recent Comments