टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत में स्मार्टवॉच लोगों के बीच काफी popular होते जा रहा है. इसकी popularity दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अब जल्द ही एक और मजेदार वॉच आने वाली है. बता दें कि फायर-बोल्ट ब्रांड जल्द ही भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है. ये फायर-बोल्ट निंजा का upgrade model है. फायर-बोल्ट की अपकमिंग स्मार्टवॉच को अमेजन पर लिस्ट किया गया है. जो वॉच की availability के साथ-साथ smartwatch के features की जानकारी देता है.
Fire-Boltt Ninja 2 में क्या है खास
फायर-बोल्ट निंजा 2 में 240 x 240 pixel रेजोल्यूशन के साथ 1.3 inch का touch screen कलर डिस्प्ले होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. चलने, दौड़ने, लंबी पैदल यात्रा, बैडमिंटन, साइकिल चलाने और अन्य सहित कुल 30 गेम मोड है. वॉच को IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिली है. बता दें कि, फायर-बोल्ट निंजा 7 स्पोर्ट्स मोड का स्पोर्ट करती है और प्रो वर्जन 8 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करता है.
Fire-Boltt Ninja 2 फीचर्स
इसमें smartwatch में बहुत सारे health related फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें सबसे पहले, maximum और minimum blood oxygen लेवल को मापने के लिए एक SpO2 monitor दिया गया है. इसके अलावा वॉच में 24/7 heart rate ट्रैकर और sleep ट्रैकर भी दिया गया है, जो नींद को हल्की नींद और आराम से सोने के डेटा में divide करता है. इसके साथ ही watch पर पिछले 7 दिनों के स्लीप ट्रेंड की जांच भी कर सकते हैं. बैटरी लाइफ के लिए, फायर-बोल्ट निंजा 2 को चार्ज साइकिल के बीच 7 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है, फायर-बोल्ट निंजा 2 की अन्य फीचर्स में सेडेंटरी रिमाइंडर, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट, म्यूजिक कंट्रोल, वॉटर ड्रिंकिंग रिमाइंडर, मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर, वेदर अपडेट, कैमरा कंट्रोल, ऐप्स नोटिफिकेशन, अलार्म और स्टॉपवॉच शामिल हैं. smartwatch में तीन कलर ऑप्शन - डार्क ग्रीन, रोज़ गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध होगी.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments