टीएनपीडेस्क(TNPDESK) : व्हाट्सएप हमेशा अलग बना रहना चाहता है. इसी वजह से अन्य मैसेजिंग एप से व्हाट्सएप अपने फीचर्स को एक कदम आगे रखता है. व्हाट्सएप नए वर्ष में अपने एप में बड़े बदलाव करने वाला है,जिससे कॉलिंग और चैटिंग का अंदाज बदल जाएगा.

व्हाट्सएप बिजनेस में शॉर्टकर्ट रिप्लाइ में और एस्ट्रा फीचर जुड़ेगा. इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप ऐड्मिन ग्रुप में किसी के भी संदेश को डिलीट कर सकते हैं. जिससे ग्रुप में आ रहे अनर्गल संदेश को ऐड्मिन हटा सकेंगे .वहीं व्हाट्सएप ग्रुप में और ग्रुप जोड़ने का भी फीचर्स आ सकता है. वहीं व्हाट्सएप्प कॉलिंग में और कई फीचर्स जुड़ सकते हैं.