टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : स्मार्टवाच के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. पॉपुलर वियरेबल ब्रांड Fire-Boltt ने अपना नया स्मार्टवाच भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवाच का नाम Fire-Boltt Ninja 2 है. इस बजट स्मार्टवाच में 1.3-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लड आक्सिजन सैचुरेशन (SpO2) मानिटर जैसे शानदार फीचर हैं. इसके साथ ही इसमें गेम्स भी मिलते हैं. Fire-Boltt Ninja 2 में 30 तरह का स्पोर्ट्स मोड दिया गया है. साथ ही कंपनी का दावा है कि यूज करते रहने पर इस स्मार्टवाच की बैटरी 7 दिनों तक बैकअप देगी. वहीं स्टैन्डबाय पर इसकी बैटरी 25 दिनों तक चलेगी. Fire-Boltt Ninja 2 डस्ट और वाटर रीज़िस्टन्ट के साथ आता है. इसके अन्य फीचर की बात करें तो  इसमें अलार्म, स्टॉपवाच, स्मार्ट नोटिफिकेशन आदि का फीचर मिलता है. वहीं इसमें हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है. इस स्मार्ट वाच के जरिए म्यूजिक और कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है.    

Fire-Boltt Ninja 2 की कीमत है बहुत कम

Fire-Boltt Ninja 2 की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,899 रुपए रखी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टवाच ब्लैक, ब्लू और पिंक जैसे तीन रंगों में मिलेगा. इसे अमेजन से ग्राहक खरीद सकते हैं.