धनबाद(DHANBAD) - सरायढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रविवार को सारे कार्यो को पेपरलेस करने के लिए रविवार ऐप लॉन्च किया. ऐप के जरिये दुकानदार अपना रजिस्ट्रेशन, सदस्यता शुल्क ऑनलाइन जमा करा सकते है. किस दुकान के मालिक कौन है, उनके दुकान में क्या-क्या सामान उपलब्ध है, बस एक क्लिक में देखा जा सकता है. इस ऐप के जरिये खरीदार भी अपनी ज़रूरत की समान की खरीदारी कर सकते है. वहीं इस क्षेत्र के सभी दुकानदारों के नाम, उनके सम्पर्क नंबर आदि सभी जानकारिया ऑनलाईन उपलब्ध रहेंगी. सरायढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स, के सचिव आशुतोष कुमार ओझा ने बताया की इस ऐप से दुकानदारों और उपभोक्ता दोनों को फ़ायदा होगा. इस मौके पर धनबाद जिला चैम्बरऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयेनका सहित अन्य चैम्बर पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments