टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : whatsapp यूजर के लिए खुशखबरी है. अब व्हाट्सप्प यूजर अपने चैट को android से iOS में ट्रांसफर कर सकते हैं. Whatsapp के डेवलपर्स इस फीचर को जल्द ही सभी के लिए लॉन्च करेंगे.  हाल ही में iOS के whatsapp के 22.2.74 बीटा के जरिए इसका खुलासा हुआ है.   

सैमसंग के स्मार्टस्विच ऐप से होगा चैट ट्रांसफर

हालांकि, ऐसा लगता है कि यह एक सीधी प्रक्रिया नहीं होगी. माइग्रेशन प्रक्रिया के लिए दोनों डिवाइसों में ऐप इंस्टॉल होना जरूरी है और ट्रांसफर की प्रक्रिया के लिए cable या वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग करना होगा. हालांकि, जहां अन्य मैसेजिंग ऐप डेटा को स्टोर और sync करने के लिए Google ड्राइव, iCloud या अपनी क्लाउड सेवा का उपयोग करते हैं. वहीं अभी केवल Samsung के डिवाइस के जरिए ही iOS और एंड्रॉइड फोन के बीच अपने व्हाट्सएप डेटा को सिंक करने का एकमात्र आधिकारिक तरीका है. Samsung और iPhone में चैट के माइग्रेशन के लिए केबल या फिर सैमसंग के स्मार्टस्विच ऐप का उपयोग किया जा सकता है.