टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- माइक्रोमैक्स (Micromax) का नया स्मार्टफोन Micromax In Note 2 आज भारत में लॉन्च हो गई है. फोन एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देखा जा सकेगा. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी.
स्पेसिफिकेशन्स
Micromax In Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्स से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. फोन के बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. Micromax In Note 2 स्मार्टफोन 6.43 inch की AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा. फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Helio G95 का इस्तेमाल किया जाएगा. फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Micromax In Note 2 स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh की होगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि फोन को 25 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
MicroMax in Note 2 कीमत
माइक्रोमैक्स की तरफ से अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में Micromax In Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन को 10 हजार से 15 हजार रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
Recent Comments