रांची (RANCHI)-एप्पल का नया फोन iPhone 13 लॉन्च होने को तैयार है. एप्पल द्वारा इस कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग ईवेंट का निमंत्रण पिछले हफ्ते ही सभी मीडिया संस्थानों को भेजा गया था. जिसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी ईवेंट में iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग भी होगी. एप्पल के आईफोन को दुनिया भर में पसंद किया जाता है और iPhone 13 के लिए इसका पागलपन साफ देखा जा सकता है. एप्पल ने अपनी तरफ से किसी भी तरह की लीक नहीं होने दी है ताकि इस ईवेंट को शानदार बनाया जा सके, लेकिन एक्स्पर्ट्स की माने तो iPhone 13 के साथ-साथ एप्पल watch series 7 smartwatch, और थर्ड जनरेशन Airpods की भी लॉन्चिंग इस ईवेंट में हो सकती है. अगर एक लीक की माने तो iPhone 13 सीरीज के 4 मॉडल iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max एक साथ ही लॉन्च होगा. 


एप्पल ईवेंट को कहाँ और कब देखा जा सकता है
एप्पल की कैलिफोर्निया ईवेंट को 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात के 10:30 बजे से देखा जा सकता है. जो भी दर्शक इस ईवेंट को देखना चाहते है, वो एप्पल के ऑफिसियल ईवेंट पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. ईवेंट खत्म होने के बाद Apple Podcast App पर इसे कभी भी देखा जा सकता है. 


रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क