रांची(RANCHI)-एप्पल के फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. एप्पल ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 13 लॉन्च कर दिया. बीते दिन हुए कैलिफोर्निया ईवेंट में एप्पल ने आईफोन से जुड़ी सभी अफवाहों से पर्दा उठा दिया. आइए जानते है एप्पल ईवेंट में क्या-क्या हुआ. 
सबसे पहले एप्पल के सीईओ टीम कूक ने iPad और iPad mini लॉन्च किया, फिर Apple Watch Series 7 और अंत में उन्होंने iPhone 13 को लॉन्च किया. iPhone 13 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च कीए गए है. जिसमे iPhone 13, iPhone 13 mini , iPhone 13 Pro , iPhone 13 Pro Max शामिल है. iPhone 13 का लुक और डिजाइन  iPhone 12 से बिल्कुल मिलता-जुलता ही है बस, notch की चौड़ाई iPhone 12 की अपेक्षा 20 प्रतिशत कम है. iPhone 13 में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले  मिलता है जिसकी ब्राइटनेस को बाहरी वातावरण और फोटोज और वीडियोज़ के हिसाब से 28 पर्सेन्ट तक बढ़ाई जा सकती है. इसके साथ ही नये आईफोन में iPhone 12 की अपेक्षा ज्यादा बैटरी बैकअप और एप्पल का नया A15 bionic chip प्रोसेसर भी मिलता है. Apple Watch Series 7 की बात करे तो इसकी साइज़ मे बढ़ोतरी की गई है. Apple Watch Series 7, 41 mm और 45 mm के साइज़ मे उपलब्ध होंगे. साथ ही ज्यादा बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधा भी दी गई है. 


भारत में iPhone 13 कब से मिलेगा?
IPhone 13 की आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है की भारत में इसकी बिक्री कब से होगी और इसका दाम क्या होगा? एप्पल ईवेंट में iPhone 13 के चार मॉडल लॉन्च किए गए है. इस बार एप्पल ने आईफोन की स्टॉरिज सीमा बढ़ा कर 1TB तक कर दी है. इसलिए iPhone 13 के विभिन्न मॉडल की कीमत उनके स्टॉरिज कैपिसिटी के आधार पर रखा गया है. जिसमे सबसे ज्यादा दाम iPhone 13 Pro Max के 1TB वेरीअन्ट की है जिसका दाम 1,79,900 रुपए रखा गया है वहीं सबसे काम दाम iPhone 13 mini के 128GB वेरीअन्ट का है जिसका दाम 69,900 रुपए रखा गया है.

 
iPhone 13 सीरीज के दाम 
iPhone 13 Pro Max
•    128GB: ₹1,29,900
•    256GB: ₹1,39.900
•    512GB: ₹1,59,900
•    1TB: ₹1,79,900
iPhone 13 Pro
•    128GB: ₹1,19,900
•    256GB: ₹1,29,900
•    512GB: ₹1,49,900
•    1TB: ₹1,69,900
iPhone 13
•    128GB: ₹79,900
•    256GB: ₹89,900
•    512GB: ₹1,09,900
iPhone 13 mini
•    128GB: ₹69,900
•    256GB: ₹79,900
•    512GB: ₹99,900


इन सभी फोन का प्री-ऑर्डर 17 सितंबर को शाम के साढ़े 5 बजे से शुरू होगा. वहीं ग्राहकों को ये फोन 24 सितंबर से मिलले शुरू हो जाएंगे.

 
रिपोर्ट:प्रकाश, रांची डेस्क