REALME ने अपने C सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपना नया फोन REALME C25Y लॉन्च कर दिया. 50 मेगापिक्सेल कैमरा वाला यह अब तक का सबसे सस्ता फोन है. Realme C25Y के लुक में Realme C25  की अपेक्षा एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉटच जोड़ा गया है. इस फोन की खूबियों की बात करे तो इसमे 6.5 इंच का HD+ स्क्रीन मिलता है. इसके अलावा ऑक्टा कोर Unisoc SoC प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम और 128 GB का स्टॉरिज भी मिलता है.
स्पेसिफिकैशन:
•    डिस्प्ले - 6.50-inch
•    प्रोसेसर - Unisoc T610
•    फ्रन्ट कैमरा - 8-megapixel
•    रियर कैमरा - 50-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
•    रैम - 4GB
•    स्टॉरिज - 64GB
•    बैटरी कैपिसिटी - 5000mAh
•    ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 11

REALME C25Y की क्या है कीमत 
50 मेगापिक्सेल वाले इस सबसे सस्ता फोन की कीमत बहुत ही काम है. इसके 4GB + 64GB वाले वेरीअन्ट की कीमत 10,999 रुपए और 4GB + 128GB वाले स्टॉरिज वेरीअन्ट की कीमत 11,999.रुपए है. REALME C25Y ग्लैशर ब्लू और मेटल ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. इस फोन का प्री ऑर्डर 20 सितंबर से शुरू होगा जबकि इस फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी. 

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क