IPhone 13 के लॉन्च के तुरंत बाद ही एप्पल ने iPhone SE के 256GB वेरीअन्ट वाले फोन की बिक्री बंद करने का ऐलान किया है. iPhone SE को एप्पल स्टोर से अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे. एप्पल ने सिर्फ iPhone SE के 256GB स्टॉरिज वेरीअन्ट की बिक्री बंद की है, 64GB और 128GB वाला iPhone SE की बिक्री पहले के जैसे ही चलेगी. ये फैसला तब आया जब एप्पल ने आईफोन 13 सीरीज को तुरंत ही लॉन्च किया है. खबरों की माने तो दूसरे मॉडल वाले फोन से बढ़ते काम्पिटिशन के कारण कंपनी ने 256 गब वाले iPhone SE के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है. दूसरे जनरेशन वाले iPhone SE फोन को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
एप्पल ने बंद किया 256GB स्टॉरिज वाले iPhone SE की बिक्री

Recent Comments