बजट स्मार्टफोन की बात करें तो कुछ ही कंपनियां हैं जो मार्केट में अपनी छाप छोड़ पाते है. Oppo ऐसी ही कंपनियों में शुमार है. Oppo के फ़ोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. Oppo की सबसे बड़ी खासियत उसका कैमरा है. हालांकि Oppo अपने स्मार्टफोन में कैमरा के अलावा भी बाकी सारी सुविधाएं प्रदान करता है. इसी कड़ी को जारी रखते हुए कंपनी ने अपना नया फोन Oppo A16 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Oppo A16 पिछले साल लॉन्च किए गए फोन A15 का अपग्रेड वर्जन है. Oppo A16 वाटरड्रॉप-स्टाइल Notch सेल्फ़ी कैमरे के साथ आता है जिसके डिस्प्ले के साथ पतले बेजल मिलते हैं. इस फोन के अंदर 5,000 mAh का बैटरी मिलता है जिससे पता चलता है कि इसका बैटरी बैकअप लगातार उपयोग के बावजूद भी 24 घंटे से तो ज्यादा ही चलेगा. इस फोन की सबसे खास चीज की बात करें तो वो है इसका प्रोसेसर, Oppo A16 में हमें MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर मिलता है जो इस बजट के स्मार्टफोन के लिए सबसे बढ़िया प्रोसेसर है. इसी के साथ ड्यूल सिम वाला यह फोन Android 11 के साथ साथ ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैश है. कैमरा की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा और 13 मेगापिक्सेल + मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलता है.
स्पेसिफिकैशन:
• डिस्प्ले - 6.52-inch
• प्रोसेसर - MediaTek Helio G35
• फ्रन्ट कैमरा - 8-megapixel
• रियर कैमरा - 13-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
• रैम - 3GB या 4GB
• स्टॉरिज - 32GB या 64GB
• बैटरी कैपिसिटी - 5000mAh
• ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 11
इस फोन की कीमत क्या होगी?
इस फोन की कीमत की बात करें तो 4 GB रैम और 64 GB स्टॉरिज वेरीअन्ट वाले इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 13,990 रुपए रखा गया है. इस फोन को ऑफलाइन रीटेलर के साथ-साथ अमेजन से भी खरीदा जा सकता है. यह फोन क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.
रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क
Recent Comments