बीते दिन दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी के गाउन में Oneplus nord 2 5G फोन के ब्लास्ट होने की खबर सामने आई थी. अब उसी सिलसिले में oneplus ने गौरव गुलाटी के विरुद्ध लीगल नोटिस भेजा है. Oneplus का कहना है कि गौरव ने अपने ट्विटर पर जो oneplus के बारे में पोस्ट किया है वो malicious and mala fide intent’ है, और ये सिर्फ कंपनी की प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए किया गया है. Oneplus ने अपने नोटिस में गौरव को सभी तरह के ट्वीट और पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है साथ ही जितने भी मीडिया संस्थाओं के सामने गौरव ने oneplus के बारे में बयान दिया है उन सभी मीडिया संस्थाओं से भी लिखित माफी मांगने के लिए कहा है. इस बात की जानकारी खुद गौरव गुलाटी ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी.
क्या था मामला?
दरअसल, दिल्ली के एक कोर्ट में वकील गौरव गुलाटी अपने चैम्बर मे बैठे हुए थे. तभी उनके गाउन के पॉकेट से धुआँ निकलने लगा. जब उन्होंने करीब से देखा तो ये धुआँ उनके नए फोन Oneplus nord 2 5G से निकल रहा था. उन्होंने तुरंत फोन को अपने से दूर फेंका, जिसके कुछ देर बाद ही वो फोन ब्लास्ट कर गया और पूरा चैम्बर धुआँ से भर गया. इसके बाद गौरव ने अपने जले हुए फोन का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया था और oneplus के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने की बात कही थी.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments