मशहूर अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल जल्द ही अपने यूजर के लिए एक नई सुविधा लाने जा रही है. कोविड के प्रकोप के बाद से हर व्यक्ति को एयरपोर्ट, स्टेशन या अन्य जगह पर अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है लेकिन सभी सर्टिफिकेट को हमेशा अपने साथ नहीं रख पाते. एप्पल वॉलेट भी सर्टिफिकेट स्टोर करने की सुविधा नहीं देता है. मगर अब बात करें तो, एप्पल के अगले अपडेट में कंपनी ये मुश्किल हल करने जा रही है. दरअसल, 21 सितंबर को रिलीज ios 15.1 beta अपडेट में अब यूजर अपना किसी भी तरह का वैक्सिनेशन स्टैटस को हेल्थ एप्प में स्टोर कर सकेंगे. जिसके बाद एप्पल वॉलेट इसे वैक्सिनेशन कार्ड के रूप में परिवर्तित कर संरक्षित कर लेगा. इसके बाद अब यूजर किसी भी एयरपोर्ट या संस्थान में अब सीधा अपने एप्पल वॉलेट से अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखा सकेंगे.

एनक्रीपटेड पिन के जरिए ही एक्सेस कर पाएंगे हेल्थ कार्ड

अब चूंकि एप्पल सिक्युरिटी और प्राइवेसी के लिए फेमस है इसलिए एप्पल वॉलेट से हेल्थ कार्ड एक्सेस करने के लिए आपको सिक्युरिटी पिन डालना होगा, क्योंकि आपकी सारी जानकारी एनक्रीपटेड होगी जिसे आपकी मर्जी के बिना कोई भी एक्सेस ही कर सकेगा.  बीटा वर्ज़न के बाद जल्द ही यह एप्पल के सभी ग्राहकों को मुहैया हो जाएगा.