रांची(Ranchi): मशहूर मोबाईल फोन निर्माता कंपनी POCO जल्द ही अपना नया फोन POCO C4 लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में कुछ संकेत जरूर दिए हैं. POCO ने अपने ट्वीट में होने वाले अगले ईवेंट की तारीख और समय के बारे में भी बताया है. POCO का अगला ईवेंट 30 सितंबर को दोपहर के 12 बजे होगा.
ट्वीट कर POCO ने दिया संकेत
कंपनी की ओर से साफ़ तौर पर नहीं बताया गया है की वो कौन सा फोन लॉन्च करेगी, लेकिन उनके द्वारा की गई ट्वीट के आधार पर यही माना जा रहा है की अगला फोन POCO C4 होगा. दरअसल, कंपनी की ओर से ट्वीट में "C U soon” लिखा गया है और POCO की बात करें तो C सीरीज में आखरी फोन POCO C3 था, इसलिए इसके अगले मॉडल के रूप में POCO C4 को लॉन्च किया जा सकता है. चूंकि फोन के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं गई है इसलिए इसके स्पेसिफिकैशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना तो मान ही सकते हैं की पिछले फोन C3 की अपेक्षा बेहतर ही फीचर और फंक्शन ग्राहकों को दिए जाएंगे.
Recent Comments