रांची(Ranchi): Flipkart और Amazon के बीच जारी जंग अब थमती हुई नजर आ रही है. Flipkart द्वारा बिग बिलियन डेज़ का डेट चेंज कर 3 अक्टूबर को करने बाद अब amazon ने भी अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का डेट बदलकर एक ही दिन कर दिया है. अब दोनों कंपनियों के फेस्टिवल सीजन सेल एक ही दिन 3 अक्टूबर से शुरू होगा. जो की 10 अक्टूबर तक चलेगा.

डेट बदलने को लेकर हुई थी तनातनी

दरअसल, flipkart ने सबसे पहले बिग बिलियन डेज को 7 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद amazon ने अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा 4 अकटूबर से करने की कर दी. अब इससे नाराज flipkart ने फिर से अपना डेट चेंज कर दिया और amazon से ठीक 1 दिन पहले 3 अक्टूबर को सेल की डेट कर दी. अब Amazon भी कहाँ चुप बैठने वाला था उसने भी अपना डेट फिर से चेंज कर दिया. अब दोनों ही कंपनियों के festival सेल 3 अक्टूबर से शुरू होंगे. जिसमें कई सारे मोबाईल, smartwatch, कपड़े, जूते आदि कई चीजों पर छूट मिलेंगे. तो देर किस बात की जाइए और सेल का आनंद उठाइए