रांची(Ranchi): चीन से एक बेहद चौकाने वाली ख़बर आयी है. जहां की सरकार ने crypto currency से होने वाले सभी तरह के ट्रांजैक्शन को गैर-कानूनी करार कर दिया है. इस न्यूज के आने बाद से bitcoin की कीमतों में लगभग 2000 डॉलर से भी ज्यादा का गिरावट आ चुका है. हालांकि, चीन ने 2019 में ही crypto currency को देश में बैन कर दिया था लेकिन कोई भी व्यक्ति foreign exchanges के जरीय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकता था लेकिन इस फैसले के बाद अब चीन में पूरी तरह से crypto currency बैन हो चुका है. जहां विश्व के कई देश crypto currency को ट्रांजैक्शन का मुख्य आधार बनाने पर काम कर रही है तो वहीं चीन का ये कदम बेहद चौकाने वाला है.
चीन ने crypto currency से होने वाले सभी तरह के ट्रांजैक्शन को किया बैन

Recent Comments