रांची(Ranchi): कुछ दिनों पहले ख़बर आ रही थी की Europian commission सभी मोबाईल के लिए एक चार्जर बनाने का आदेश सभी मोबाईल कंपनियों को देने वाला है. जो की C-type चार्जर होगा. लेकिन अब european commission ने अलग ही चौकाने वाला आदेश निकाल दिया है. यूरोपियन कमिशन ने सभी mobile manufactures को फोन के डब्बे में चार्जर देने से मना कर दिया है. इसका मतलब ये है कि अब मोबाईल के साथ डब्बे में चार्जर नहीं मिलेगा. ये थोड़ी बुरी खबर जरूर है क्योंकि अब चार्जर लेने के लिए अलग से पैसे देने होंगे. european commission का यह कदम पर्यावरण संरक्षण के तहत उठाया गया है. यूरोपियन कमिशन का यह आदेश अभी केवल यूरोपीय क्षेत्र तक ही सीमित्त है लेकिन जल्द ही इसका असर दुनिया के बाकि देशों मे भी मिल सकता है
यूरोपियन कमिशन का मोबाईल कंपनियों को आदेश, मोबाईल के साथ अब नहीं मिलेगा चार्जर

Recent Comments