रांची(RANCHI): Apple का ब्रांड न्यू स्मार्टवाच Apple Watch Series 7 का प्री ऑर्डर भारत में शुरू हो चुका है. पिछले महीने एप्पल के कैलिफोर्निया ईवेंट में लॉन्च इस स्मार्टवाच का इंतजार दुनिया भर में यूजर कर रहे हैं. यह स्मार्टवाच IP6X डस्ट रीज़िस्टन्स डिजाइन के साथ आता है. साथ ही इसमें 41 और 45mm का बड़ा डिस्प्ले भी मिलता है. इसके अलावा इसमें Apple Watch Series 6 की अपेक्षा ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
Apple Watch Series 7 की कीमत क्या होगा?
Apple Watch Series 7 की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी कीमत 41,900 रुपए हो सकती है. प्रीऑर्डर के बाद इसका सेल 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. यह स्मार्ट वाच ग्रीन, मिडलाइट, न्यू ब्लू, स्टारलाइट और लाल रंगों के वेरीअन्ट में उपलब्ध होगी
Recent Comments