रांची (RANCHI) : ट्विटर ने एक नया टूल सॉफ्ट ब्लॉक लॉन्च किया है. इस नए फीचर के जरिए अब बिना ब्लॉक किए भी उन यूजर से दूरी बरत सकते जिन्हें हम पसंद नहीं करते.
अब तक जिस यूजर को हम पसंद नहीं करते थे, उससे दूरी बरतने के लिए हमें उसे ब्लॉक करना पड़ता था. पर अब बिना ब्लॉक किए Soft Block फीचर के जरिए उस खास ट्विटर यूजर को अपने फॉलोवर्स की लिस्ट से बाहर रख सकते हैं. खास बात है यह है कि इससे उस खास ट्विटर यूजर के पास कोई नोटिफिकेषन भी नहीं जाएगा. Soft Block करते ही वह हमारी फॉलोवर्स लिस्ट से बाहर हो जाएगा. उनकी फीड में हमारे ट्वीट नजर नहीं आएंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अब भी वह खास यूजर अगर चाहे तो ट्विटर पर सर्च करके हमारे ट्वीट देख सकता है. इतना ही नहीं, वह हमें फिर से फॉलो भी कर सकता है.
Recent Comments