दिल्ली (DELHI ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आर्थिक क्षेत्रों से बहुस्तरीय संपर्क के लिए गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की है. यह सड़क और रेल सहित 16 ,मंत्रालयों को जोड़नेवाला डिजिटल मंच है. इसके द्वारा करीब 100 लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के विकास को रफ्तार मिलेगी. बता दें कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से इसकी घोषणा की थी.   

 शुभ शुरुआत 

प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान ,भारत के आत्मबल को, आत्मविश्वास को,आत्मनिर्भरता के संकल्प तक ले जाने वाला है. यह नेशनल मास्टर प्लान, इक्कीसवीं सदी के भारत को गतिशक्ति देगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुर्गा अष्टमी है. पूरे देश में आज शक्ति स्वरुप का पूजन किया जा रहा है. इस पुण्य अवसर पर देश की प्रगति की गति को भी शक्ति देने का शुभ कार्य किया जा रहा है.  


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)