हैदराबाद (HYDERABAD) : आईआईटी हैदराबाद ने भारत भर के छह स्टार्टअप कंपनियों में एक करोड़ रुपए तक निवेश करने का फैसला किया है. iTIC-TiHAN IITH इनक्यूबेशन कार्यक्रम के तहत, IIT हैदराबाद में iTIC इनक्यूबेटर ने हाल ही में भारत भर से छह स्टार्टअप का चयन किया है, जो प्री-इनक्यूबेशन और इनक्यूबेशन सपोर्ट के माध्यम से ऑटोनोमस नेविगेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र में काम करने वाले शीर्ष स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक ऑन-बोर्डिंग समारोह का भी आयोजन किया गया था. आईआईटी हैदराबाद ने टेक और ड्रोन निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप में निवेश कर रही है. इस निवेश के जरिए कई कंपनियों को चुना गया है.
इन कंपनियों में हुआ है निवेश
चुनी गई कंपनियों में, सेंटिएंट्स ड्रोन निर्माण पर काम करने वाली, UAVIO लैब्स, वेयरहाउसिंग के लिए एक स्वायत्त इनडोर लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम का निर्माण करने वाली कंपनी Alog Tech और ड्रोन का उपयोग करके पारिस्थितिक निगरानी पर काम करने वाली Aviac कंपनी को iTIC इनक्यूबेटर के द्वारा प्रत्येक को 25-25 लाख रूपए तक का निवेश किया जायेगा.
साथ ही iTIC द्वारा एक दम शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स में भी निवेश किया जा रहा है. इसमें iTiC प्रत्येक स्टार्टअप में 10 लाख रूपए तक का निवेश कर रहा है, जैसे कि Rovonize, जो निगरानी UAV का निर्माण कर रहा है, Qotpars, वीडियो और फोटो अनुप्रयोगों के लिए बेहतरीन ड्रोन बना रहा है, और Adiabetic, ली-आयन बैटरी पैक के लिए पैसिव थर्मल कूलिंग सिस्टम पर काम कर रहा है. इन कंपनियों में आईआईटी हैदराबाद के द्वारा भी निवेश किया जा रहा है.
तकनीक और ऑटोनोमस नेविगेशन के क्षेत्र में युवाओं और नए स्टार्टअप को मदद पहुंचाने और भविष्य में इसकी जरूरत को देखते हुए यह कार्यकर्म शुरू किया गया है.
Recent Comments