नई दिल्ली (NEW DELHI) : विजयदशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम सात नई रक्षा कंपनियों को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो के जरिए संबोधित भी करेंगे. इस मौके पर रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय यानि पीएमओ से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड (Ordance Factory Board) को एक विभाग से सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले सात निगमों में बदलने का निर्णय किया है. रक्षा मंत्रालय ने इस बाबत 28 सितंबर को ही आदेश जारी कर दिया था. अब आयुध निर्माणी बोर्ड का अस्तित्व खत्म हो गया है, और इसकी जगह सात नई कंपनी कार्यरत होंगी. इन्हीं सात कंपनियों को प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दोपहर 12:10 में राष्ट्र को समर्पित करेंगे
ये हैं सात कंपनियां
मुनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL)
बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड (अवनी)
यंत्र इंडिया लिमटेड (YIL)
इंडिया आप्टेल लिमिटेड (IOL)
ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (GIL)
एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया)
ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (TCL)
Recent Comments