रांची(RANCHI): OnePlus का नया फोन OnePlus 9RT जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च क बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की जा सकती है. OnePlus 9R के अपग्रेड के रूप में OnePlus 9RT को लॉन्च किया जाएगा. खबरों की मानें तो OnePlus 9RT में 50-मेगापिक्सेल के प्राइमेरी कैमेरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. प्रोसेसर के रूप में काफी शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से यह फोन लैस होगा. इसके साथ ही 120Hz AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा. इन सभी के अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी.
इसकी कीमत क्या होगी?
OnePlus 9RT की भारतीय बाजार में कीमत 40,000 रुपए से 44,000 रुपए के आस-पास हो सकता है. इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरीअन्ट को चीन में 3,299 युआन में लॉन्च किया गया था जिस हिसाब से इस मॉडल की भारत में कीमत 38,400 रुपये होंगे. इस हिसाब से अगर देखा जाए तो यह फोन अपने पुराने मॉडल OnePlus 8T के प्राइस रेंज में ग्राहकों को उपलब्ध होगा.
Recent Comments