रांची (RANCHI) : मशहूर मोबाईल और लैपटॉप निर्माता कंपनी Apple का अक्टूबर में होने वाला Unleashed ईवेंट से यूजर ने काफी उम्मीद लगा रखी है. खबरों की माने तो इस ईवेंट में M1X चिप से लैस Macbook Pro के नए मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही, Airpods 3 के भी लॉन्च होने की खबर आ रही है. बता दें कि पिछले महीने ही Apple ने iPhone 13 लॉन्च किया था.

M1X Macbook Pro होगा लॉन्च

बीते कई दिनों से अफवाह उड़ रही है कि एप्पल जल्द ही M1X चिप लॉन्च करने वाला है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. माना जा रहा है कि M1Xचिप की लौंची इस ईवेंट में कर दी जाएगी. साथ ही Macbook Pro का नया मॉडल इस शक्तिसाली चिप के साथ लैस होगा. इसके अलावा Airpods 3 के साथ–साथ नया iMac और Mac mini को भी लॉन्च किया जा सकता है. यह ईवेंट आज रात साढ़े दस बजे से एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.