टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एप्पल ने बीते दिन हुए ईवेंट में MacBook Pro के दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं. ए दोनों वेरिएंट्स 14 इंच और 16 इंच में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही एप्पल ने दो नए चिपसेट भी लॉन्च किए हैं. इससे मैकबूक के ए नए मॉडल लैस हैं. ए दोनों चिपसेट है- M1 Pro और M1 Max. कंपनी की माने तो M1 Max चिपसेट किसी भी लैपटॉप में दिया जाने वाला सबसे फास्ट चिपसेट है. 

कैसा है नया MacBook?

नए MacBook Pro की बात करें तो इसमें से अब टच बार को हटा दिया गया है. इसके साथ आईफोन की तर्ज पर अब MacBook Pro के डिस्प्ले नॉच दिया गया है. इस नए मैकबुक में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा लो लाइट में काफी शानदार काम करेगा. 

इसकी कीमत क्या होगी?

एप्पल ने अपने इस नए मैकबूक की कीमत को उम्मीद के मुताबिक ही रखा है. इसके 14 इंच वाले MacBook Pro 2021 की भारत में कीमत 1,94,900 रुपए रखा गया है. वहीं 16 इच MacBook Pro 2021 मॉडल की कीमत 2,39,900 रुपए से शुरू होती है. इसकी खरीदारी यूजर 26 अक्टूबर से ऐपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं.