टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक जल्द ही अपना नाम बदलने वाला है. दरअसल, फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग अपने 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रहे हैं. इसके तहत कंपनी रीब्रांडिंग पर भी काम करने वाली है. इस दिशा में अगले हफ्ते ऐसे ही बड़े बदलावों की खबर मिल सकती है. खबर के मुताबिक Facebook Inc अगले हफ्ते अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग कर सकती है. इसी महीने 28 अक्टूबर को फेसबुक की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसमें इस बारे मे फैसला लिया जा सकता है. हालंकी, फेसबुक की ओर से इस बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

क्या है वजह?

फेसबुक एक काल्पनिक दुनिया बनाने पर काम कर रहा है. इसकी तैयारी वह बहुत पहले से कर रहा है. मार्क ज़करबर्ग ने पहले ही कहा था कि उनकी कंपनी मुख्य तौर पर सोशल मीडिया कंपनी रहने के बजाय अगले पांच सालों में एक मेटावर्स कंपनी बनने पर काम करने वाली है. इसका मतलब अब साफ है कि मार्क ज़करबर्ग अब सिर्फ फेसबुक के लिए ही नहीं जाने जाना चाहते, बल्कि वो चाहते हैं कि दुनिया उन्हें एक मेटावर्स बनाने के लिए जाने. मेटावर्स फेसबुक द्वारा एक वर्चुअल रियलिटी वर्ल्ड बनाने की योजना है. इस टेक्नॉलजी के जरिए कोई भी वर्चुअल रियलिटी ग्लासेज़ पहन कर ऐसा महसूस करेगा जैसे कि वो अपने किसी दोस्त से आमने-सामने बात कर रहा है, भले ही उसका दोस्त हजारों मील दूर किसी दूसरे देश में ही क्यों ना बैठा हो.