टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन इंस्टाग्राम को यूजर बहुत पसंद करते हैं. यूजर को इंस्टाग्राम पर फोटोज के साथ-साथ वीडियोज़ शेयर करने का फीचर मिलता है. बहुत समय से यूजर की मांग थी कि फोन एप्लीकेशन के जैसे ही डेस्कटॉप पर भी फोटोज अपलोड कर शेयर करने का फीचर मिले. अब इंस्टाग्राम ने इस फीचर को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अब यूजर्स डेस्कटॉप से भी पोस्ट क्रिएट कर सकेंगे. इसके साथ–साथ अब यूजर्स अपने Instagram डेस्कटॉप ऐप से एक मिनट लेंथ वाले वीडियो या फोटो को पोस्ट कर सकते हैं. इस फीचर की टेस्टिंग इंस्टाग्राम इसी साल जुलाई महीने से कर रहा था. डेस्कटॉप वेब फीड क्रिएशन को पूरी दुनिया में 21 अक्टूबर से लॉन्च किया जाएगा.
लीरिक्स ऐड करने का भी ऑप्शन
इंस्टाग्राम डेस्कटॉप के अलावा और भी कई फीचर पर काम कर रहा है. अब रील्स में भी यूजर्स को नए फीचर्स देखने को मिलेगा. अब यूजर्स के पास रील्स में लिरिक्स का भी ऑप्शन रहेगा. इससे यूजर्स अपने रील्स में डायनेमिक लिरिक्स, स्पेशल इफैक्ट्स और 3D फॉन्ट्स जैसे शानदार फीचर को ऐड कर सकेंगे.
Recent Comments