टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : WhatsApp लगातार यूजर को रिझाने के लिए तरह-तरह का फीचर लॉन्च कर रहा है. अब इसी को बढ़ाते हुए कंपनी ने अपने ऐप में पेमेंट भेजने के दौरान विजुअल अपील ऐड करने के लिए स्टिकर्स की एक नई सीरीज लॉन्च कर दी है. इस स्टिकर्स के इलस्ट्रेशन के लिए कंपनी ने भारत की पांच फीमेल आर्टिस्ट के साथ साझेदारी की है. इस स्टिकर्स को तैयार करने के लिए मनी एक्सचेंज के दौरान यूजर जैसा-जैसा एक्सप्रेशन बनाते हैं उस पर काफी काम किया गया है. इन सभी स्टिकर्स पैक को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है.
कंपनी की माने तो इन स्टिकर्स के जरिए यूजर्स लव, केयर, ब्लेसिंग, ग्रैटिट्यूड और जॉय जैसे एक्सप्रेशन्स को मजाकिया इलस्ट्रेशन में बदल सकेंगे. वॉट्सऐप ने भारत की ही आर्टिस्ट अंजली मेहता के साथ साझेदारी की है. इन्होंने ही 'प्यार और पेमेंट्स' नाम का वॉट्सऐप स्टिकर पैक तैयार किया है. व्हाट्सप्प का दावा है कि यूजर को ये फीचर बहुत पसंद आने वाला है.
Recent Comments