टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जिस तरह से पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है, वैसे-वैसे लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर मुड़ने लगा है. सभी बाइक कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में मशहूर बाइक निर्माता कंपनी होंडा भी भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही होंडा की BENLY Electric Scooter को भारत में सड़कों पर उतार कर टेस्टिंग की खबरें आ रही थी. जिसके बाद से ही यह अंदाज लगाया जा रहा है कि होंडा जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकता है. इसके लिए कंपनी कई फीचर का ध्यान रख रही है. जैसे बैटरी बैकअप ज्यादा हो, साथ ही, कीमत भी ज्यादा ना बढ़ पाए. क्योंकि, बाजार में पहले से ही बाकि कंपनियों के बहुत ही कम दामों में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं.
इलेक्ट्रिक active हो सकता है भारत में होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
माना जा रहा है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा का स्कूटर Activa के ही इलेक्ट्रिक वर्ज़न को कंपनी लॉन्च कर सकती है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि ग्राहकों को active पर भरोसा कायम है और इसके नाम से ग्राहक ज्यादा आकर्षित होंगे.
Recent Comments