टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रिश्तों के डोर इन दिनों सोशल मीडिया से भी संचालित होती हैं. ऐसे में कई बार जहां हम ये चाहते हैं कि हमारे पोस्ट/स्टेट्स कुछ खास लोग नहीं देखें तो दूसरों की पोस्ट कई बार देखकर भी अनजान बने रहना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर हमारी दोनों चाहतों की कद्र संभव है. पहला तो आप भली भांती जानते हैं कि प्राइवेसी सेटिंग से संभव है. दूसरे के स्टेट्स को देखकर अनजान बनना यानि सीन में उन्हें आपके देखने की सूचना नहीं मिलना भी संभव है. आइए, बताते हैं कैसे?

अगर आप व्हाट्सएप के फीचर Read Receipts को डिसेबल कर देते हैं तो उस व्यक्ति को पता नहीं चल पाता है कि आपने उसका मैसेज सा स्टेट्स देख/पढ़ लिया है. Read Receipts फीचर को डिसेबल करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

Step1_whatsapp को ओपेन करें.

Step 2_होमस्क्रीन के ऊपर तीन डॉट नजर आएंगे, उसपर क्लिक करें. अब कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे.

Step3_इन ऑप्शन में सेटिंग्स पर टैप करें.

Step4_अब अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें.

Step5_अब प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step6_ यहां आपको Read Receipts का आप्शन मिलेगा. आपको इस फीचर को डिसेबल करना होगा.

इन 6 स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके कॉन्टैक्ट्स को यह सूचना मिलनी बंद हो जाएगी कि आपने उनका स्टेट्स/पोस्ट देख/पढ़ लिया है.

वैसे बता दें कि Read Receipts फीचर डिसेबल करने के बाद खुद आपको भी पता नहीं चल पाएगा कि आपका पोस्ट सा स्टेटस किसने देखा और किसने नहीं देखा. लेकिन खास परिस्थितियों में बेशक यह फीचर कारगर है.