टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मशहूर कैमरा निर्माता कंपनी Sony एक बार फिर से स्मार्टफोन की दुनिया में पांव रखने जा रही है. इसकी शुरुआत कंपनी ने बीते दिन कर दी है. Sony ने अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia Pro-I लॉन्च कर दिया है. इसे विशेष रूप से फोटोग्राफी पसंद करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन की बात करें तो इसमें फेस-डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1-इंच Exmor RS CMOS सेंसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए प्रोफेशनल कैमरे में जिस तरह के फीचर और फंक्शन दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार इस स्मार्टफोन में भी कई फंक्शन दिया गया है. इन फंक्शन के होने से इस फोन से प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी की जा सकती है. DSLR के जैसे ही इस फोन में डेडिकेटेड शटर बटन और Zeiss ऑप्टिक्स दिए गए हैं.
क्या-क्या है खास
Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच का 4K HDR OLED डिस्प्ले भी मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB का रैम भी दिया जा रहा है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जाता है. जिसमें 12-12 मेगापिक्सेल के ही तीनों कैमरे दिए जा रहे हैं.
क्या है कीमत?
Sony Xperia Pro-I की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,799.99 डॉलर यानी लगभग 1.35 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही इस फोन के साथ यूजर Sony Vlog Monitor को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Vlog Monitor की कीमत $199.99 डॉलर यानी लगभग 15,000 रुपये होगा. इस फोन को दोनों दिसंबर से ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
Recent Comments