टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : जियो ने अपना नया स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री की घोषणा कर दी है. गूगल और जियो के पार्ट्नर्शिप से निर्मित इस फोन को सबसे सस्ता समार्टफोन माना जा रहा है. इस फोन की बिक्री दिवाली से शुरू होगी. इस फोन की फीचर की बात करें तो इसमें प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम को विशेष रूप से भारतीय यूजर के लिए ही डिजाइन किया गया है. इसके अल्वा इस फोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 215 SoC प्रोसेसर मिलता है.

स्पेसिफिकेशन:

  • डिस्प्ले - 4.5-inch
  • प्रोसेसर - Qualcomm 215
  • फ्रन्ट कैमरा -8 megapixel
  • रियर कैमरा - 13-megapixel
  • रैम - 2GB
  • स्टॉरिज - 32GB
  • बैटरी - 3500mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android

इस फोन को भारतीय ग्राहक मात्र 1,999 रुपए के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. इसके बाद शेष राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा. जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने विशेष प्लान्स के साथ बंडल किया है. इसमें ग्राहक प्लान्स के साथ ही जियोफोन नेक्स्ट की किस्ते भी चुका सकते हैं.

  • Always-on plan-‘आलवेज ऑन प्लान’ में ग्राहक को 18 महीनों के लिए प्रति 350 रू और 24 महीनों के लिए प्रति महीने 300 रू देनें होंगे. इसके साथ ही ग्राहक को इस प्लान में प्रति महीने 5 जीबी डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी.
  • Large plan – इस प्लान में 18 महीने की ईएमआई पर प्रति महीने 500 रुपए और 24 महीने की ईएमआई पर 450 रू प्रतिमाह भरने होंगे. इस प्लान के साथ 5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा.
  • XL plan – इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान है जिसमें 18 महीनों ईएमआई पर 550 रू और 24 महीनों की ईएमआई पर 500 रू प्रतिमाह चुकाने होंगे.
  • XXL plan – यह प्लान ज्यादा डाटा यूज करने वाले ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 18 महीने के लिए 600 रू की ईएमआई और 24 महीने के लिए 550 रू की ईएमआई चुकानी होगी.