टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल के समय में हर पाँच में से चार लोग के पास स्मार्टफोन तो जरूर होता है. पहले एक समय हुआ करता था जब स्मार्टफोन उन्हीं लोगों के पास देखने को मिलता था जो इसे अफोर्ड कर पाते थे. लेकिन अब मार्केट में इतने काम दाम में स्मार्ट फोन आने लगे हैं  कि हर कोई चाहे तो इसे आसानी से ले सकता है. यही वजह है कि भारत में स्मार्टफोन की मांग काफी बढ़ गई है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. यहां स्मार्टफोन के 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं.

jio फोन है सबसे सस्ता 

भारत में ऐसे कई स्मार्टफोन मार्केट में आ गए हैं जिसे खरीदना आम जनता के लिए भी काफी आसान हो गया है. हर कोई स्मार्टफोन पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकता जिसे देखते हुए ऐसा फोन लाया गया जो आम लोग के बजट में आ सके. JioPhone भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते फोन में से एक है, जिसकी कीमत लगभग 1,500 रुपये है. इस फोन में स्मार्टफोन जैसा कनेक्टिविटी, वॉट्सएप, फेसबुक , वीडियो कॉल जैसी कई सुविधा शामिल है. 

अन्य सस्ते स्मार्टफोन 

अगर आप एक सस्ते स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो भारतीय बाजार में कई ऐसे फोन हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये से भी कम है.

माइक्रोमैक्स 2 प्लस की कीमत लगभग 3,999 रुपये है. 

दूसरे नंबर पर आता है लावा Z61 प्रो जिसकी कीमत लगभग 5,777 रुपये है..

Nokia 1 की कीमत लगभग  4,990 रुपये है. यह एंड्रॉइड 4 जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

वहीं आईटेल ए23 प्रो की कीमत करीब 4,999 रुपये है.

रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे