टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत में एक से बढ़कर नए कार मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं. बात भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले कार की करें तो युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के जुबान पर एक ही नाम रहता है “महिंद्रा थार”. जब महिंद्रा थार को मार्केट में लॉन्च किया गया था. उसके बाद से उन तमाम कार जो महिंद्रा थार के प्राइज में मार्केट में कब्जा जमा कर बैठी थी. थार के आते ही अच्छी टक्कर दी. लेकिन इस कारों में एक गलती, जिसने सभी को काफी परेशान किया था. महिंद्रा ने इस समस्या को भी दूर कर दिया है और महिंद्रा थार के लवर्स को एक नई तोहफा दे दी है.

5 जोर वाली Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च

आपकों बता दें कि लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई महिंद्रा थार मार्केट में लॉन्च कर दी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस नए मॉडल में महिंद्रा कंपनी नें अपनी नई 5 डोर थार को बेहद आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Mahindra Thar Roxx रखा है, जो कि काफी लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एंड टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. साथ ही ग्राहकों की सारी जरुरतें जो महिंद्रा थार के पहले वेरिएंट में नहीं थी उसे पूरी की गई है. कुल मिलाकर देखें तो पहले वाले महिंद्रा थार और नए महिंद्रा थार में जमीन आसमान का फर्क दिया गया है.

जानिए इसकी कीमत

कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बता दिया था कि यह किन-किन रंगों में मिलेगी. अब कीमत का भी खुलासा कंपनी ने कर दिया है. कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की की कीमत 12.99 लाख रुपए रखी गई है. वहीं डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 13.00 लाख रुपये रखी गई है.

जानिए इसकी दमदार फिचर्स

बात इस एसयूवी के फीचर्स की करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी लाइट्स की सुविधा मिल जाएगी. जो की पहले मॉडल में नहीं दी गई थी. इसके साथ ही इसमें बेहतर बूट स्पेस और केबिन में भी ज्यादा स्पेस, बेहतर लेगरूम और हेडरूम दी गई है. वहीं आकर्षक डिजाइन के साथ 10 इंच से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतर ऑडियो सिस्टम, सनरूफ और लेदरेट डैशबोर्ज समेत कई सारी खूबियां दी गई है.