टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर यूजर्स अब इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर काफी लंबे-लंबे ट्वीट्स पोस्ट कर सकेंगे. कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने अपने हैंडल के जरिए इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म लोगों को 10,000 अक्षरों के साथ ट्वीट पोस्ट करने देने पर काम कर रहा है और यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी. यह उन यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करेगा, जिन्हें अपने इक्स्प्रेशन साझा करने के लिए ज्यादा शब्दों की जरूरत होती है.
यह नई लिमिट कंपनी द्वारा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले लोगों को दी जा रही लिमिट से ज्यादा है. जो लोग इस सदस्यता के लिए भुगतान कर रहे हैं वे 4,000 अक्षरों के साथ ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं. नियमित ट्विटर यूजर्स को केवल 280 अक्षरों वाले ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति है.
मुफ़्त में नहीं होगा ये फीचर!
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आने वाला फीचर केवल कंपनी के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन तक ही सीमित होगा या नॉन-पेड यूजर्स भी इस फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे. यह एक बड़ी विशेषता है और संभवतः बहुत सारे यूजर्स द्वारा पसंद की जाएगी और यदि हम एलोन मस्क के हाल के निर्णयों के अनुसार जाते हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह इसे मुफ्त में पेश नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमित ट्विटर यूजर्स के लिए सीमा को एक निश्चित अंतर से बढ़ाने का विकल्प चुन सकता है और भुगतान किए गए यूजर्स के लिए नई 10,000 कैरेक्टर सीमा की पेशकश कर सकता है. एलोन मस्क ने इस फीचर के रिलीज की कोई समय सीमा नहीं दी है और उन्होंने केवल यह कहा कि इसे जल्द ही जोड़ा जाएगा.
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में मिल रहे हैं कई फीचर
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पहले से ही यूजर्स के लिए कुछ विशेष फीचर प्रदान करता है. इसके होने के सबसे प्रसिद्ध लाभों में से एक ब्लू वेरफाइड टिक है जो एक यूजर को ट्विटर का सशुल्क सदस्य बनने के बाद मिलता है.
ब्लू सब्सक्राइबर 1080p में 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन यह लाभ केवल वेब संस्करण के लिए उपलब्ध है. प्लेटफ़ॉर्म ने ट्विटर पर दूसरों को दिखाई देने से पहले ट्वीट को पूर्ववत करने का विकल्प भी दिया है. कंपनी का कहना है कि यह एडिट बटन नहीं है, बल्कि दुनिया को देखने के लिए पोस्ट किए जाने से पहले ट्वीट का पूर्वावलोकन और संशोधन करने का एक मौका है.
Recent Comments