टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनल को मजबूत करने का निर्णय लिया है. भारत सरकार ने इसके लिए एक बड़े पैकेज का एलान कर दिया है. यह पैकेज 146000 करोड़ रुपए का है. इससे बीएसएनएल की स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है. बीएसएनएल का उद्देश्य है कि वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सभी सेवाएं मार्च 2023 तक दोगुनी कर दी जाए.

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबर:महंगाई भले बढ़ी हो पर विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ा

5G की सुविधा पर काम करेगा BSNL

बीएसएनएल को यह भी कहा गया है कि वह भारत सरकार की गारंटी पर 40000 करोड रूपए बाजार से कर्ज ले सकता है. सबसे पहले बीएसएनल पूरे देश में जहां कहीं 4G की सेवा नहीं है, वहां इसे रोल आउट करेगा. इसके अलावा 5G पर भी बीएसएनल काम करेगा. बीएसएनएल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पैकेज की घोषणा के बाद से बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है.

होगा नेटवर्क का विस्तार

भारत सरकार की ओर से दिए गए पैकेज में टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के अलावा नेटवर्क को बढ़ाने पर जोड़ दिया जाएगा. मोबाइल और लैंडलाइन के विस्तार पर फोकस होगा बीएसएनएल के पास बीटीएस की भारी कमी है.इसकी संख्या लगभग दोगुनी की जाएगी.अखिल भारतीय स्तर के लगभग 200 अधिकारी बीएसएनल को दिए जाएंगे ताकि काम सही तरीके से आगे बढ़ सके. बीएसएनएल को निजी कंपनियों से कड़ी टक्कर लेनी है. इसलिए उसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा.भारत में निर्मित उपकरणों का उपयोग बीएसएनएल करेगा. बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि जबसे पैकेज की घोषणा हुई है, तब से कंपनी के कर्मी काम में पूरी तन्मयता से लग गए हैं.