टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सांपों के शरीर की बनावट इतनी भयावह होती है कि अगर किसी इंसान से उसका सामना हो जाए तो सारी हेकड़ी निकल जाती है. यदि एक सांप भी आपके सामने आ जाए तो आप अपना रास्ता बदलने के लिए मजबूर हो जाते है, लेकिन कल्पना कीजिए कि एक परिवार कैसे 38 सांपों के साथ पिछले कई दिनों से या महीनों से रह रहा था लेकिन उनको इस बात की भनक तक नहीं थी. जब एक-एक कर सांप उनके सामने आए तो उनके होश उड़ गए और फिर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दहशत से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
सांपों के देखकर उड़ गये लोगों के होश
आपको बताये कि यह पूरा मामला बिहार के शेखपुरा जिला का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के सरदारसपुर गांव में एक कच्चे मकान में 38 जहरीले सांप एक साथ रह रहे थे.वहीं जब उनकी टोली धीरे-धीरे निकलना शुरू हुई तो फिर लोगों का डर से हाल बेहाल हो गया. दरअसल लक्ष्मण चौधरी के घर से 38 सांप निकले जिसके बाद उनके घर के आगे लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हलांकी ग्रामीणों ने सभी सांपों को मार डाला. वहीं घर की मालकिन ने बताया कि सांपों के जब बच्चे बाहर निकल रहे थे, तो देखते ही देखते सांपों का ढेर लग गया और सभी सांप जहरीले है.
ग्रामीणों ने सांपों को मार डाला
वही जब सांपों का मेला जुटा तो फिर गांव वालों ने एक-एक कर सभी को मार दिया. लोगों ने सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया, हालांकी कुछ सांप बचकर भाग गये.वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई ताकि उनका बचाव किया जा सके. बताया जा रहा है कि एक सांप डेढ़ फीट तक लंबे थे.एक ही मकान से इतने बड़े सांप की संख्या निकलने से इलाके में दशहत का माहौल है.वही ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ इतना सांप उन लोगों ने कभी नहीं देखा था यदि ये जहरीले सांप किसी काट ले तो फिर किसी का बच पाना मुश्किल है.
70 साल पुराने घर से निकले सांप
ग्रामीण बताया कि जिस घर से सांप निकले हैं वह घर 70 साल पुराना है जो आज भी कच्चा मकान है.लक्ष्मण चौधरी का यह मकान 1955 में बनाया गया था जो अब 70 साल का हो चुका है.एक ही कमरे से इतना ज्यादा सांपों के निकलने से परिवार में दशहत है.जानकर बताते हैं कि ये जितने भी सांप थे वो करैत है. जो कोबरा से भी ज्यादा जहरीला माना जाता है. इसे भारत में सबसे जहरीला सांप के तौर पर देखा जाता है.
Recent Comments